Jindal Steel इंडोनेशिया में एनपीआई स्मेल्टर संयंत्र पर 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Jindal Steel
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया की कंपनी न्यू याकिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम कंपनी के जरिये यह निवेश किया जाएगा। इस उद्यम में जेएसएल की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत होगी।

जिंदल स्टेलनेस लिमिटेड (जेएसएल) अपना कच्चा माल आधार बढ़ाने के लिए इंडोनेशिया में 1,300 करोड़ रुपये का निवेश कर एक निकल पिग आयरन (एनपीआई) स्मेल्टर इकाई लगाएगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने मंगलवार को पीटीआई-के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया की कंपनी न्यू याकिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम कंपनी के जरिये यह निवेश किया जाएगा। इस उद्यम में जेएसएल की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि जेएसएल किसी विदेशी बाजार में निकल भंडार रखने वाले पहली भारतीय कंपनी है।

कंपनी निकल की अपनी अधिकांश जरूरतों को स्टेनलेस स्टील कतरनों के जरिये पूरा करती है। जिंदल ने कहा, ‘‘निकल की दीर्घकालिक उपलब्धता बनाए रखने के लिए हमने न्यू याकिंग के साथ एक सहयोग समझौता किया है जिसके तहत हल्माहेरा द्वीप में एक औद्योगिक पार्क में एनपीआई स्मेल्टर संयंत्र के निर्माण एवं परिचालन पर निवेश किया जाएगा।’’ उन्होंने इस परियोजना के अगले दो साल में पूरा होने की संभावना बताते हुए कहा कि इसकी सालाना एनपीआई उत्पादन क्षमता दो लाख टन की होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़