जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा अवसरों का कर रहे मूल्यांकन
कंपनी ने कहा कि वह चार करोड़ टन की इस्पात कंपनी बनने के दीर्घकालिक लक्ष्य को हासिल करने के लिये अधिग्रहण अथवा खुद विस्तार करने के दोनों तरह के अवसरों की जांच परख कर रही है।
निजी क्षेत्र की इस्पात उत्पादक कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने आज कहा कि वह चार करोड़ टन की इस्पात कंपनी बनने के अपने दीर्घकालिक लक्ष्य को हासिल करने के लिये अधिग्रहण अथवा खुद विस्तार करने के दोनों तरह के अवसरों की जांच परख कर रही है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने बंबई शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है, ‘‘जेएसडब्ल्यू स्टील का चार करोड़ टन उत्पादन क्षमता की इस्पात कंपनी बनने की योजना है। उसकी यह योजना अगले एक दशक में भारत की इस्पात उत्पादन की स्थापित क्षमता को 30 करोड़ टन तक पहुंचाने के अनुरूप है। इस लक्ष्य को पाने के लिये कंपनी नई उत्पादन क्षमता स्वयं बनाने अथवा दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण कर जुटाने सहित विभिन्न संभावनाओं को देख रही है।’’
कंपनी ने एक सवाल के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी है। मीडिया में रिपोर्ट है कि जेएसडब्ल्यू और ब्लेकस्टोन के बीच मोनेट इस्पात को खरीदने पर बातचीत चल रही है।
अन्य न्यूज़