Jupiter Lifeline का शेयर 34 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध

jupiter hospital
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

बाद में यह 39.90 प्रतिशत उछलकर 1,028.30 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर उसने 32.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 973 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू किया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,714.62 करोड़ रुपये रहा।

नयी दिल्ली। जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के शेयर ने सोमवार को बाजार में शानदार शुरुआत की और 735 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 34 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई बीएसई पर शेयरों ने निर्गम मूल्य से 30.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 960 रुपये पर शुरुआत की।

बाद में यह 39.90 प्रतिशत उछलकर 1,028.30 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर उसने 32.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 973 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू किया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,714.62 करोड़ रुपये रहा। जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 63.72 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 695-735 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़