जस्ट डायल ने 84 करोड़ रुपये के शेयर पुन: खरीदने की घोषणा की

[email protected] । Jul 25 2017 2:13PM
स्थानीय सर्च इंजन कंपनी जस्ट डायल अपने शेयर धारकों से 84 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी। वह प्रत्येक शेयर के लिए अधिकतम 700 रुपये का भुगतान करेगी।
स्थानीय सर्च इंजन कंपनी जस्ट डायल अपने शेयर धारकों से 84 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी। वह प्रत्येक शेयर के लिए अधिकतम 700 रुपये का भुगतान करेगी। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के चुकता शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी खुले बाजार से शेयरधारकों के शेयर खरीदेगी।
कंपनी ने कहा कि वह अधिकतम 83.91 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदेगी और एक शेयर की अधिकतम कीमत 700 रुपये अदा करेगी। इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने अभिषेक बंसल को कंपनी का मुख्य वित्त अधिकारी भी नियुक्त किया है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़