सोने-चांदी की हो रही तेजी से मांग,कल्याण ज्वैलर्स की भारतीय कारोबार से आय 60% बढ़ी

Kalyan Jewellers Stock Gains On 60%

कल्याण ज्वैलर्स की भारतीय कारोबार से आय 60 प्रतिशत बढ़ी है।कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल चौथी तिमाही में आय काफी कम रही थी। कंपनी ने बताया कि उपभोक्ताओं की मांग में तेजी देखने को मिल रही है और लोग खरीदारी के लिए असंगठित क्षेत्र से संगठित क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं।

नयी दिल्ली।कल्याण ज्वैलर्स ने गुरुवार को कहा कि उपभोक्ताओं की मांग में तेजी के चलते 31 मार्च 2021 को खत्म हुई बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान भारती कारोबार से उसकी आय 60 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने बताया कि 2020-21 की चौथी तिमाही के पहले दो महीनों (जनवरी, फरवरी 2021) में आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले लगभग 35 प्रतिशत बढ़ी।

इसे भी पढ़ें: यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 28 प्रतिशत बढ़ी, टू-व्हीलर्स में 35 फीसदी की गिरावट

कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल चौथी तिमाही में आय काफी कम रही थी। कंपनी ने बताया कि उपभोक्ताओं की मांग में तेजी देखने को मिल रही है और लोग खरीदारी के लिए असंगठित क्षेत्र से संगठित क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़