कर्नाटक के मुख्यमंत्री चार मार्च को बजट पेश करेंगे

Basavraj Bommai

यह बोम्मई का पहला बजट होगा। विधानसभा सचिवालय के अनुसार, बजट सत्र चार मार्च से 30 मार्च तक चलेगा। राज्य विधानसभा के संयुक्त सत्र में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गतिरोध जारी रहा।

बेंगलुरु|  कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चार मार्च को राज्य का वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे। बोम्मई के पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है।

यह बोम्मई का पहला बजट होगा। विधानसभा सचिवालय के अनुसार, बजट सत्र चार मार्च से 30 मार्च तक चलेगा। राज्य विधानसभा के संयुक्त सत्र में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गतिरोध जारी रहा।

कांग्रेस के विधायक राज्य के मंत्री के एस ईश्वरप्पा के राष्ट्रीय ध्वज पर बयान को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। 14 फरवरी को शुरू हुआ सत्र 25 फरवरी तक चलना था लेकिन इसे चार मार्च तक स्थगित कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़