खादी ग्रामोद्योग विकास योजना 2019-20 तक जारी रहेगी- सरकार

khadi-gramodyog-vikas-yojana-will-continue-till-2019-20-government
इस योजना के तहत एक नए आयाम ‘रोजगार युक्त गांव’ को जोड़ा गया है जिससे खादी क्षेत्र में उपक्रम आधारित परिचालन शुरू किया जा सकेगा। इससे हजारों नए बुनकरों को चालू और अगले वित्त वर्ष में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को खादी ग्रामोद्योग विकास योजना को वित्त वर्ष 2019-20 तक जारी रखने की अनुमति दे दी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। इस योजना पर 2017-18 से 2019-20 की अवधि में कुल 2,800 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इसे भी पढ़े- रक्षा निर्माण में सरकार ने दी 100 प्रतिशत FDI को मंजूरी - रक्षा मंत्री सीतारमण

इस योजना के तहत एक नए आयाम ‘रोजगार युक्त गांव’ को जोड़ा गया है जिससे खादी क्षेत्र में उपक्रम आधारित परिचालन शुरू किया जा सकेगा। इससे हजारों नए बुनकरों को चालू और अगले वित्त वर्ष में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

इसे भी पढ़े- कानून मंत्री ने बताया टेली-कानून सेवा का पूरे देश में होगा विस्तार

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़