Gold Price Today: बुद्ध पूर्णिमा के दिन सोने की कीमत जानें, चांदी की कीमत 96 हजार के पास पहुंची

gold shop
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 23 2024 11:42AM

झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 69,950 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 73,450 रुपए हो गया है। यहां चांदी प्रति किलो 99,990 रुपए के भाव पर पहुंच गई है।

विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची है। वहीं 22 कैरेट सोना 68,440 रुपये में मिल रहा है। चांदी की कीमतों में भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। चांदी की कीमत में भी लगातार इजाफा हो रहा है। चांदी अपने ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंची हुई है।

झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 69,950 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 73,450 रुपए हो गया है। यहां चांदी प्रति किलो 99,990 रुपए के भाव पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य का कहना है कि सोने का भाव स्थिर हो गया है जबकि चांदी की चमक लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि इसके दाम बढ़ रहे है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 68,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 74,550 रुपये पर पहुंच गया है। अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 68,340 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 74,550 रुपये पर हो गई है। 

एक दिन पहले ऐसा था हाल
विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 600 रुपये की तेजी के साथ 95,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यह 94,500 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,417 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से तीन डॉलर कम है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने में और गिरावट आई, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के हाल के बयानों का मूल्यांकन किया, जिसमें ब्याज दरों में कटौती के समय को कम करके आंका गया था।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़