Kotak Mahindra Bank ने केफिन टेक्नोलॉजीज में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 208 करोड़ रुपये में बेची

Kotak Mahindra Bank
Google Creative Commons

नवीनतम लेनदेन के बाद, केफिन टेक्नोलॉजीज में कोटक महिंद्रा बैंक की हिस्सेदारी 9.80 प्रतिशत हिस्सेदारी (दिसंबर, 2023 तक) से घटकर 7.77 प्रतिशत रह गई है। खरीदारों का विवरण नहीं मिल सका है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने मंगलवार को खुला बाजार लेनदेन के जरिये केफिन टेक्नोलॉजीज में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 208 करोड़ रुपये में बेच दी। हिस्सेदारी बिक्री के बाद केफिन टेक्नोलॉजीज का शेयर बीएसई पर 5.70 प्रतिशत टूटकर 592.45 रुपये पर बंद हुआ।

बीएसई के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक ने 34,70,000 शेयर बेचे, जो कि केफिन टेक्नोलॉजीज में 2.03 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। शेयरों को औसतन 600.28 रुपये की कीमत पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 208.29 करोड़ रुपये बैठता है।

नवीनतम लेनदेन के बाद, केफिन टेक्नोलॉजीज में कोटक महिंद्रा बैंक की हिस्सेदारी 9.80 प्रतिशत हिस्सेदारी (दिसंबर, 2023 तक) से घटकर 7.77 प्रतिशत रह गई है। खरीदारों का विवरण नहीं मिल सका है।

केफिन टेक्नोलॉजीज भारत और विदेशों में म्यूचुअल फंड, एआईएफ (वैकल्पिक निवेश फंड), पेंशन, धन प्रबंधकों और कॉरपोरेट्स तक फैले ग्राहकों के साथ परिसंपत्ति प्रबंधकों की महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़