भूकंप भी झेल सकता है कुडनकुल परमाणु संयंत्र: NPCIL ने SC से कहा

Kudankulam Nuclear Power Plant designed to withstand earthquakes and other threats, says NPCIL tells SC
[email protected] । Apr 24 2018 9:43AM

भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (एनपीसीआईएल) ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र में अत्याधुनिक सुरक्षा उपाय हैं और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है

नयी दिल्ली। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (एनपीसीआईएल) ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र में अत्याधुनिक सुरक्षा उपाय हैं और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह भूकंप व ऐसे अन्य खतरों को भी झेल सकता है। निगम की ओर से मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष यह जानकारी दी गई। पीठ निगम की उस याचिका की सुनवाई कर रही है जिसमें उसने एएफआर इकाई को पूरा करने के लिए और समय मांगा है।

निगम की ओर से अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायालय को बताया कि एएफआर सुविधा को पूरा करने की प्र​क्रिया चल रही है। वहीं वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने एनपीसीआईएल की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि ईंधन छड़ें काम से हटाए जाने के बाद भी लंबे समय तक रेडियो सक्रिय रहती हैं। पीठ ने मेहता से काम की प्रगति की जानकारी मांगी तथा मामले पर जुलाई में सुनवाई करना तय किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़