एलएंडटी को मिला बेंगलुरू हवाईअड्डे के लिए 3,036 करोड़ रुपये का ठेका

l-t-bags-rs-3-036-cr-order-to-build-terminal-2-of-bengaluru-international-airport
[email protected] । Oct 3 2018 2:14PM

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि उसकी भवन एवं कारखाना निर्माण इकाई को बेंगलुरू के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के दूसरे टर्मिनल के निर्माण के लिए 3,036 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

नई दिल्ली। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि उसकी भवन एवं कारखाना निर्माण इकाई को बेंगलुरू के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के दूसरे टर्मिनल के निर्माण के लिए 3,036 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा, ‘‘इस ठेके में डिजाइन, आभियांत्रिकी, खरीद, निर्माण, परीक्षण और टर्मिनल-2 की सेवा की शुरूआत शामिल है। इसके अलावा हवाईअड्डे की प्रणाली, अन्य सुविधाएं तथा भवन का निर्माण भी इसमें शामिल है।’’

कंपनी ने कहा कि 2,55,000 वर्गमीटर में बन रहे दूसरे टर्मिनल के तैयार हो जाने के बाद इस हवाईअड्डे की क्षमता में सालाना 250 लाख यात्रियों को ढोने की वृद्धि होगी। कंपनी का शेयर बंबई शेयर बाजार में 1.24 प्रतिशत गिरकर 1,232 रुपये पर रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़