अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ब्याज दर में कटौती हो: रिपोर्ट

Lending rate cuts key to economic recovery: Report
[email protected] । Sep 22 2017 2:39PM

बोफा एमएल की एक शोध रपट में कहा गया है कि ढांचागत सुधारों का असर वृद्धि दर या रुकी हुई परियोजनाओं के पुनरोद्धार पर दिखने में पांच से दस साल का लंबा वक्त लगता है।

अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए ब्याज दरों में कटौती करना एकमात्र उपाय है क्योंकि यह मांग और निवेश को धक्का देने का काम करेंगे। बोफा एमएल की एक शोध रपट में कहा गया है कि ढांचागत सुधारों का असर वृद्धि दर या रुकी हुई परियोजनाओं के पुनरोद्धार पर दिखने में पांच से दस साल का लंबा वक्त लगता है।

बोफा एमएल ने कहा, ‘‘ब्याज दरों में कटौती पुनरोत्थान के लिए अहम है। हमारे विचार में यह मांग को बढ़ावा देगा, रुके हुए कारखानों को चालू करेगा और जब क्षमता होगी तो निवेश को प्रोत्साहन देगा।’’ रपट में कहा गया है कि ब्याज दर को अक्तूबर-मार्च के व्यस्त मौसम में 0.25% तक घटाना चाहिए और सितंबर 2018 तक इसमें 0.50% कटौती होनी चाहिए। रपट के अनुसार ब्याज दर में कटौती एकमात्र व्यावहारिक माध्यम है जो अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर ला सकता है क्योंकि ढांचागत सुधारों का असर दिखने में 5-10 साल लगेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़