निर्यातकों की सहायता के उपायों पर गौर जारी: वाणिज्य सचिव

Looking at measures in FTP to support exporters: Rita Teaotia
[email protected] । Jul 26 2017 10:45AM

वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने कहा है कि वाणिज्य मंत्रालय निर्यात को बढ़ावा देने के लिये विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) की समीक्षा के तहत घोषित किये जाने वाले उपायों पर गौर कर रहा है।

वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने कहा है कि वाणिज्य मंत्रालय निर्यात को बढ़ावा देने के लिये विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) की समीक्षा के तहत घोषित किये जाने वाले उपायों पर गौर कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नीति की समीक्षा अब निष्कर्ष पर पहुंचने के करीब पहुंच चुकी है और पूरा काम सितंबर तक पूरा हो जाएगा। अगले साल जनवरी में ग्रेटर नोएडा में वृहत अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं पेय पदार्थ व्यापार प्रदर्शनी ‘इंडस फूड’ के बारे में दी जाने वाली जानकारी के लिये आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।

इस प्रदर्शनी में 35 देशों के करीब 400 प्रतिभागी भाग लेंगे। दो दिन चलने वाली यह प्रदर्शनी 18 दिसंबर को शुरू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत घरेलू चावल निर्यातकों की चिंता के बारे में यूरोपीय संघ के साथ बातचीत कर रहा है। चावल निर्यातकों को चिंता है कि कीटनाशकों के मामले में नियमों को कड़ा किये जाने से क्षेत्र में उनका निर्यात प्रभावित होगा। यूरोपीय आयोग ने अगले साल से बासमती चावल में फंफूदीनाशक ट्रासाइक्लाजोल के लिये अवशेष सीमा कम कर 0.01 एमजी (मिलीग्राम) प्रति किलो कर दिया है। वाणिज्य सचिव ने कहा, ‘‘हम उनके साथ इस मामले में चर्चा कर रहे हैं। कुछ यूरोपीय देश भी इस कीटनाशक का उपयोग करते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़