LTTS 800 करोड़ रुपये में मूल कंपनी के एसडब्ल्यूसी कारोबार का अधिग्रहण करेगी

एसडब्ल्यूसी की स्थापना 2016 में स्मार्ट शहरों में मांग को पूरा करने, शहर की निगरानी और अत्याधुनिक यातायात प्रबंधन प्रणाली जैसे क्षेत्रों में सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए हुई थी
नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) अपनी मूल कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के ‘स्मार्ट वर्ल्ड एंड कम्युनिकेशन’ (एसडब्ल्यूसी) कारोबार का अधिग्रहण करेगी। पूरी तरह नकद के रूप में यह सौदा 800 करोड़ रुपये में होगा।
इसे भी पढ़ें: REC Madhya Pradesh की बिजली कंपनियों को देगी 21,086 करोड़ रुपये की मदद
एसडब्ल्यूसी की स्थापना 2016 में स्मार्ट शहरों में मांग को पूरा करने, शहर की निगरानी और अत्याधुनिक यातायात प्रबंधन प्रणाली जैसे क्षेत्रों में सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए हुई थी। एलटीटीएस ने शेयर बाजार को बताया कि 800 करोड़ रुपये में हुआ बिक्री सौदा नियामकीय मंजूरियों के अधीन है।
अन्य न्यूज़












