लुधियाना के होजरी उद्योग को सर्दियों के कपड़ों की कम मांग से नुकसान

Hosiery
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ठंड के मौसम के कपड़ों की कमजोर मांग ने होजरी उद्योग को दिसंबर की शुरुआत में ही छूट देने की पेशकश करने के लिए मजबूर कर दिया। आमतौर पर होजरी क्षेत्र के बड़े ब्रांड दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में छूट देना शुरू करते हैं।

पंजाब में लुधियाना का प्रसिद्ध होजरी उद्योग मांग में गिरावट आने से इस समय मुश्किल में दिख रहा है। ठंड आने में हुई देरी के कारण गर्म कपड़ों के लिए दोबारा ऑर्डर मिलना मुश्किल हो रहा है क्योंकि खुदरा विक्रेताओं के पास पहले ही सर्दियों के कपड़ों का भारी स्टॉक बचा हुआ है। ठंड के मौसम के कपड़ों की कमजोर मांग ने होजरी उद्योग को दिसंबर की शुरुआत में ही छूट देने की पेशकश करने के लिए मजबूर कर दिया। आमतौर पर होजरी क्षेत्र के बड़े ब्रांड दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में छूट देना शुरू करते हैं।

हर साल अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर लुधियाना के होजरी क्षेत्र के लिए काफी अहम महीने माने जाते हैं। यहां से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, बिहार और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को आपू्र्ति की जाती है। लुधियाना सर्दियों के कपड़ों जैसे जैकेट, स्वेटर, थर्मल, कार्डिगन, पुलओवर, इनर वियर, शॉल आदि के लिए प्रसिद्ध है। महिलाओं के परिधानों के ब्रांड रेज के शाम बंसल ने कहा, देरी से ठंड आने से लुधियाना में होजरी क्षेत्र कठिन समय का सामना कर रहा है।

एक अन्य होजरी विनिर्माता ने कहा कि इस मौसम में थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से कपड़ों की मांग काफी कम रही। उन्होंने केवल एक बार ऑर्डर दिया और खुदरा दुकानों में सर्दियों के कपड़ों की बहुत कम के चलते दूसरी या तीसरी बार ऑर्डर देने नहीं आए। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में उत्तरी क्षेत्र में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है और होजरी उद्योग को उम्मीद है कि मांग में तेजी आ सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़