महिंद्रा एएमसी ग्रामीण, कस्बाई बाजारों पर देगी ध्यान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 08, 2016 4:35PM
महिंद्रा ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने कहा कि वह ग्रामीण और कस्बाई बाजारों पर ध्यान देगी। उसे पूंजी बाजार नियामक सेबी से म्यूचुअल फंड कारोबार स्थापित करने की मंजूरी मिली है।
महिंद्रा ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने कहा कि वह ग्रामीण और कस्बाई बाजारों पर ध्यान देगी। उसे पूंजी बाजार नियामक सेबी से म्यूचुअल फंड कारोबार स्थापित करने की मंजूरी मिली है। कंपनी अपने उत्पादों और विपणन की स्थापना की भी प्रक्रिया में है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फिनांशल सर्विसेज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी, महिंद्रा एएमसी, म्यूचुअल फंड कारोबार में प्रवेश करने वाली सबसे नयी कंपनी है। फिलहाल देश में 40 से अधिक म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़