महिन्द्रा ने अपना पहला BS6 मानक वाला वाहन XUV300 बाजार में उतारा

mahindra-launched-its-first-bs6-standard-vehicle-xuv300-in-the-market
[email protected] । Dec 4 2019 9:22AM

महिन्द्रा अपने वाहनों को काफी तेजी के साथ बीएस- छह मानकों के अनुरूप तैयार करने में जुटी है। देश में एक अप्रैल 2020 के बाद बीएस- छह उत्सर्जन मानक के वाहन ही बिकेंगे। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड का एक्सयूवी300 का बीएस- छह संस्करण सभी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल पेशकशों में उपलब्ध होगा।

नयी दिल्ली। प्रमुख वाहन विनिर्माता महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड ने मंगलवार को अपना पहला बीएस- छह मानकों पर खरा उतरने वाला कम्पैक्ट एसयूवी वाहन, एक्सयूवी300 के रूप में बाजार में उतारा है। इसका दाम 8.30 लाख से 11.84 लाख रुपये के दायरे में होगा। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुये कहा गया है कि उसका एक्सयूवी300 का बीएस- छह संस्करण सभी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल पेशकशों में उपलब्ध होगा।

महिन्द्रा अपने वाहनों को काफी तेजी के साथ बीएस- छह मानकों के अनुरूप तैयार करने में जुटी है। देश में एक अप्रैल 2020 के बाद बीएस- छह उत्सर्जन मानक के वाहन ही बिकेंगे। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के आटोमेटिव क्षेत्र के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, ‘‘बीएस- छह मानक की दिशा में हमारी यात्रा में यह महत्वपूर्ण पड़ाव है। समय की कमी के बावजूद हमने अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ इन सख्त उत्सर्जन मानकों की चुनौतीपूर्ण जरूरत को समयसीमा से काफी पहले पूरा किया है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़