Mahindra की वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन पूरी क्षमता से करने की योजना

mahindra
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

महिंद्रा एंड महिंद्रा के उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख (वाहन खंड) बानेश्वर बनर्जी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, “फिलहाल हमारी उत्पादन क्षमता एक महीने में 17,500 वाणिज्यिक वाहन (दो टन से 3.5 टन वाले) की है। अगर बाजार में मांग आती है तो हम इसे बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं।”

घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा चालू वित्त वर्ष में दो से 3.5 टन श्रेणी के वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन की अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी बाजार की स्थिति को देखते हुए कुछ अतिरिक्त क्षमता भी जोड़ने पर विचार कर सकती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख (वाहन खंड) बानेश्वर बनर्जी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, “फिलहाल हमारी उत्पादन क्षमता एक महीने में 17,500 वाणिज्यिक वाहन (दो टन से 3.5 टन वाले) की है। अगर बाजार में मांग आती है तो हम इसे बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं।”

महिंद्रा इस समय महाराष्ट्र में कांदीवली और चाकन स्थित अपने संयंत्रों में दो टन से 3.5 टन श्रेणी के वाणिज्यिक वाहनों की लगभग 17,500 इकाइयां बना रही है। उन्होंने कहा कि महिंद्रा ने पिछले वित्त वर्ष में इस श्रेणी में लगभग दो लाख वाहनों की बिक्री की थी और चालू वित्त वर्ष में इससे बेहतर करने का लक्ष्य है। कंपनी की इस श्रेणी में बाजार हिस्सेदारी पहले से ही 60 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2022-23 में 2-3.5 टन खंड में कुल 3.31 लाख वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़