महिन्द्रा के दो नये मॉडल अगले वित्त वर्ष के अंत तक आएंगे

Mahindras two new models coming by next fiscal end
[email protected] । Jul 17 2017 2:26PM

आटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिये दो नये मॉडल पर काम कर रही है।

न्यूयार्क। आटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिये दो नये मॉडल पर काम कर रही है जिनके अगले वित्त वर्ष के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है। कंपनी की अगले दो साल के दौरान एक नया इलेक्ट्रिक वाहन भी बाजार में उतारने की योजना है। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा केयूवी100 से लेकर एक्सयूवी500 कंपेक्ट यूटिलिटी वाहनों की बिक्री करती है।

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा, ‘‘हमारे दो उत्पाद अगले दो साल में आने वाले हैं। एक बहुउद्देशीय वाहन यू321 है। इसे यहां डेट्रायट में नये वैश्विक प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है। यह इसी वित्त वर्ष में बाहर आ जायेगा।’’ उन्होंने कहा कि उनका यह वाहन भारतीय बाजार में टोयोटा इन्नोवा औश्र टाटा मोटर्स हेक्सा के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। ‘‘दूसरा वाहन एस- 201 है, यह सांगयोंग प्लेटफार्म टिवोली पर आधारित होगा। यह अगले वित्त वर्ष में आ जायेगा।’’ गोयनका ने कहा कि दोनों ही वाहनों को पहले भारत में जारी किया जायेगा और उसके बाद कंपनी दूसरे देशों में इन्हें जारी करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़