SIDBI के प्रमुख पद पर मनोज मित्तल, National Housing Bank के लिए संजय शुक्ला के नाम की सिफारिश

Manoj Mittal
प्रतिरूप फोटो
IFCI website

सिडबी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद पर आईएफसीआई के प्रबंध निदेशक मनोज मित्तल के नाम की सिफारिश की है। इसके अलावा एफएसआईबी ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय शुक्ला के नाम की सिफारिश की है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए निदेशकों का चयन करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने सिडबी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद पर आईएफसीआई के प्रबंध निदेशक मनोज मित्तल के नाम की सिफारिश की है। इसके अलावा एफएसआईबी ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय शुक्ला के नाम की सिफारिश की है। ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि एफएसआईबी ने नौ और 10 अप्रैल को 21 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया। 

बयान के अनुसार, ‘‘साक्षात्कार उनके प्रदर्शन, उनके समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए सिडबी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद के लिए मनोज मित्तल के नाम की सिफारिश की गयी है।’’ मित्तल भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में एस रमन की जगह लेंगे। भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (आईए और एएस) के 1991 बैच के रमन अप्रैल, 2021 में तीन साल के लिए सिडबी से जुड़े थे। इससे पहले, मित्तल ने पहले 2016-2021 तक सिडबी में उप-प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया था। 

इसे भी पढ़ें: Mercedes Benz ने बिक्री बीते वित्त वर्ष में 18,123 वाहन बेचे, अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा

एक अलग बयान में, एफएसआईबी ने कहा कि दो दिन में 16 पात्र दावेदारों के साक्षात्कार के बाद शुक्ला को एनएचबी के प्रबंध निदेशक पद के लिए चुना गया है। वह वर्तमान में सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस में कार्यरत हैं। उन्होंने पहले एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस सहित विभिन्न निजी क्षेत्र के संगठनों में काम किया है। एफएसआईबी की सिफारिशों पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति लेगी। एफएसआईबी के प्रमुख कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़