यात्री वाहन बाजार में दिसंबर में मारुति, हुंदै का दबदबा

Maruti and Hyundai in the vehicle market in December
[email protected] । Jan 23 2018 6:18PM

घरेलू यात्री वाहन बाजार में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का दबदबा दिसंबर महीने में बना रहा। यात्री वाहन बाजार की शीर्ष बिक्री सूची में मारुति सुजुकी के छह मॉडल है और उसकी प्रीमियम हैचबैक बलेनो इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

नयी दिल्ली। घरेलू यात्री वाहन बाजार में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का दबदबा दिसंबर महीने में बना रहा। यात्री वाहन बाजार की शीर्ष बिक्री सूची में मारुति सुजुकी के छह मॉडल है और उसकी प्रीमियम हैचबैक बलेनो इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

वहीं, मारुति सुजुकी की प्रतिद्वंदी हुंदै मोटर इंडिया की तीन कारें इस सूची में है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक मारुति सुजुकी ऑल्टो पिछले महीने सर्वाधिक बिकने वाले यात्री वाहन रही। दिसंबर में मारुति ने 20,346 ऑल्टो वाहनों की बिक्री की, जो 2016 के मुकाबले 17.26 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में 17,351 इकाइयों की बिक्री की गई। 

कंपनी की नयी छोटी सेडान डिजायर 18,018 वाहनों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि बलेनो 14,551 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। हुंदै मोटर इंडिया की ग्रांड आई10 कार 12,955 वाहनों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़