मारुति बलेनो कार की बिक्री एक लाख के पार

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 04, 2016 3:26PM
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी प्रीमियम हैचबेक कार बलेनो की ब्रिकी आंकड़ा एक लाख को लांघ गया है। कंपनी ने पिछले साल 26 अक्तूबर को बलेनो पेश की थी।
नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी प्रीमियम हैचबेक कार बलेनो की ब्रिकी आंकड़ा एक लाख को लांघ गया है। कंपनी ने पिछले साल 26 अक्तूबर को बलेनो पेश की थी। कंपनी ने जापान व यूरोप सहित विभिन्न बाजारों को 33,800 बलेनो का निर्यात भी किया।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी विपणन निदेशक आरएस कलसी ने एक बयान में कहा, ‘बलेनो भारतीय वाहन उद्योग की सबसे बड़ी गाथाओं में से एक है। एक लाख बलेनो बेचने के साथ साथ अनेक ग्राहकों ने इसकी बुकिंग की है जिसके लिए डिलीवरी अगले कुछ महीने में कर दी जाएगी।'
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़