मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंटर्नशिप योजना 2019 के आवेदन की तिथि बढ़ाई

ministry-of-human-resource-development-extended-the-application-date-for-internship-scheme-2019
[email protected] । Nov 12 2019 5:18PM

पूर्व में 10 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार यह इंटर्नशिप दो माह की अवधि के लिए दी जायेगी और यदि अपेक्षित हो तो व्यक्तिगत मामलों में इसे छह माह तक बढ़ाया जा सकता है । इंटर्नशिप में प्रवेश साल में दो बार, नवंबर/दिसंबर तथा अप्रैल/मई के दौरान होगा।

नयी दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारत या विदेशी संस्थानों में स्नातक या एकीकृत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे भारतीय नागरिकों से संबंधित ‘‘एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना 2019  के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है। मंत्रालय के निदेशक सैयद इकराम रिजवी की ओर से 11 नवंबर को जारी प्रपत्र में कहा गया है कि पूर्व में एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना 2019 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 15 नवंबर 2019 कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि अन्य शर्तें पूर्ववत रहेंगी। 

इसे भी पढ़ें: कोयले की हाजिर ई- नीलामी के तहत अप्रैल-सितंबर में कोयला आवंटन 36 प्रतिशत घटा

पूर्व में 10 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार यह इंटर्नशिप दो माह की अवधि के लिए दी जायेगी और यदि अपेक्षित हो तो व्यक्तिगत मामलों में इसे छह माह तक बढ़ाया जा सकता है । इंटर्नशिप में प्रवेश साल में दो बार, नवंबर/दिसंबर तथा अप्रैल/मई के दौरान होगा। इसमें कहा गया है कि इंटर्नशिप के लिए अधिकतम 15 स्थान उपलब्ध होंगे। इंटर्नशिप के लिए एक इंटर्न को प्रति माह 10 हजार रुपये का स्टाइपंड दिया जाएगा । इंटर्न को उसकी इंटर्नशिप सफलतापूर्वक समाप्त होने पर ब्यूरो द्वारा एक प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। उसे इंटर्नशिप के दौरान इंटरकॉम, टेलीफोन, इंटरनेट, लेखन सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। इसमें कहा गया है कि इंटर्न से अपेक्षित है कि वे संबंधित ब्यूरो को अपने असाइनमेंट के अंत में अपने अनुभव के बारे में संक्षित रिपोर्ट प्रस्तुत करें । 

इसे भी पढ़ें: ब्लूम होटल ग्रुप की गुजरात में 10 नये होटल शुरू करने की योजना

इसके तहत राष्ट्रीय महत्व के संस्थान / उत्कृष्ट संस्थान, तकनीकी और प्रबंधन संस्थाओं की श्रेणी में तकनीकी/ प्रबंधन श्रेणी के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग 2019 में शीर्ष 50 संस्थाओं के छात्र, विधि संस्थाओं की विधि श्रेणी के तहत एनआईआरएफ रैकिंग 2019 में शीर्ष 10 विधि संस्थाओं के छात्र, विश्वविद्यालयों के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग 2019 में शीर्ष 50 संस्थाओं के छात्र तथा क्यूएस रैंकिंग 2019 में शीर्ष 100 संस्थाओं के छात्र आवेदन के लिए पात्र होंगे। इस योजना का मकसद युवा छात्रों को पारस्परिेक लाभ के लिए नीति निर्धारण, परियोजना कार्यान्वयन और शिक्षा की विभिन्न पहलों के लिए सहयोगी बनने का अवसर प्रदान करना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़