मोबिक्विक ने शुरू की मुंबई मेट्रो के लिये डिजीटल टिकट सेवा

MobiKwik launches digital ticketing for Mumbai Metro

मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक ने कहा कि उसने डिजिटल टिकट उपलब्ध कराने के लिये रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नेतृत्व वाली मुंबई मेट्रो वन से समझौता किया है।

मुंबई। मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक ने कहा कि उसने डिजिटल टिकट उपलब्ध कराने के लिये रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नेतृत्व वाली मुंबई मेट्रो वन से समझौता किया है। मोबिक्विक ने अपने बयान में कहा कि इस समझौते से टिकट खरीदने और मेट्रो कार्ड रिचार्ज की सुविधा मिलेगी। मोबिक्विक ने रिचार्ज और टिकट बुकिंग के लिये अपने एप में मेट्रो विकल्प दिया है।

मोबिक्विक के मुख्य कारोबार अधिकारी विनीत सिंह ने कहा, "मोबीक्विक ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर कार्ड रिचार्ज और क्यूआर कोड टोकन भुगतान सेवा की पेशकश की है। हम 3.9 लाख से अधिक मुंबईवासियों के जीवन का हिस्सा बनने की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं।

हमने यात्रियों को सहज यात्रा प्रदान करने के लिये मुंबई मेट्रो के साथ करार किया है। पिछली तिमाही में मोबिक्विक ने मुंबई की काली-पीली टैक्सी सेवा एप से समझौते की घोषणा की थी। इससे पहले वॉलेट कंपनी ने टिकट बुकिंग के लिये बेस्ट के साथ भी समझौता किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़