आईटी पेशेवरों में तनाव की बात आधारहीनः मोहन दास पई

Mohandas Pai says depression of IT professionals exaggerated
[email protected] । Jul 18 2017 5:16PM

सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के दिग्गज मोहन दास पई ने कहा है कि देश में रोजगार असुरक्षा के कारण सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों में चिंता और तनाव की बात आधारहीन है।

हैदराबाद। सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के दिग्गज मोहन दास पई ने कहा है कि देश में रोजगार असुरक्षा के कारण सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों में चिंता और तनाव की बात आधारहीन है तथा उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है क्योंकि बड़े पैमाने पर छंटनी कहीं नहीं हो रही है। इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी टीवी मोहनदास पई ने कहा कि इस प्रकार बढ़ा-चढ़ाकर आ रही रिपोर्ट कुछ घटनाओं पर आधारित है और उसमें अतिशयोक्ति है।

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में जब छंटनी की रिपोर्ट आयी थी, उसी प्रकार अब बेचैनी और तनाव की खबरें आ रही हैं। यह सब अतिशयोक्ति और लोगों को निराधार डराने का प्रयास है...।’’ इंफोसिस में मानव संसाधन प्रमुख की भी जिम्मेदारी निभाने वाले पई ने कहा, ‘‘कुछ लोगों को जरूर चिंता है जो मीडिया पाखंड पर आधारित है। लेकिन चिंता या बेचैनी की रिपोर्ट का कोई आधार नहीं है क्योंकि बड़े पैमाने पर कोई छंटनी नहीं हुई है। आंकड़ा स्वयं बोलता है।’’

मीडिया के एक तबके में पिछले सप्ताह यह रिपोर्ट आयी थी कि पेशेवरों में मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ रहा है जिसका कारण रोजगार की असुरक्षा है और वे चिंता और तनाव में जा रहे हैं। पई ने ऐसी रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह बकवास और झूठ बताया कि करीब छह लाख नौकरियां अगले तीन साल में कम होंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़