Housing.com की वेबसाइट पर मासिक टैरिफ कोविड पूर्व स्तर से चार गुना हुआ: सीईओ

Housing com
प्रतिरूप फोटो
Housing.com

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने बताया कि यह वृद्धि मांग में सुधार और रियल एस्टेट क्षेत्र में डिजिटल मंचों की स्वीकार्यता बढ़ने से संभव हुई है।

नयी दिल्ली। प्रौद्योगिकी आधारित संपत्ति क्षेत्र की कंपनी हाउसिंग डॉट कॉम की वेबसाइट पर मासिक टैरिफ दो करोड़ तक पहुंच गया है, जो उसके कोविड पूर्व स्तर से चार गुना ज्यादा है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने बताया कि यह वृद्धि मांग में सुधार और रियल एस्टेट क्षेत्र में डिजिटल मंचों की स्वीकार्यता बढ़ने से संभव हुई है।

इसे भी पढ़ें: PFC का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 42 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,128.63 करोड़ रुपये पर

ऑस्ट्रेलिया के आरईए समूह और अमेरिका के न्यूज कॉर्प के स्वामित्व वाली हाउसिंग डॉट कॉम देश में प्रमुख रियल एस्टेट पोर्टलों में शामिल है। आरईए इंडिया तीन पोर्टल- हाउसिंग डॉट कॉम, प्रॉपटाइगर और मकान डॉट कॉम चलाता है। आरईए इंडिया के सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने पिछले तीन वर्षों में ट्रैफिक में वृद्धि का श्रेय ब्रांडिंग, विज्ञापन और विपणन गतिविधियों पर निवेश को दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़