भारत की अर्थव्यवस्था 10 साल में 6 खरब डॉलर होने की संभावना: मॉर्गन स्टेनली

Morgan Stanley sees Sensex at 1 lakh by 2028
[email protected] । Sep 28 2017 10:52AM

आगामी 10 वर्षों में भारतीय की अर्थव्यवस्था 6 खरब डॉलर होने की उम्मीद है, जो कि दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रपट में यह बात कही है।

मुंबई। आगामी 10 वर्षों में भारतीय की अर्थव्यवस्था 6 खरब डॉलर होने की उम्मीद है, जो कि दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रपट में यह बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे डिजिटलीकरण का महत्वपूर्ण योगदान होगा।मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, भारत का डिजिटलीकरण अभियान आने वाले दशक में (सकल घरेलू उत्पाद) जीडीपी की वृद्धि दर को 0.50-0.75 प्रतिशत (50-75 आधार अंक) बढ़ाएगा। मॉर्गन स्टेनली के अनुसंधान (भारत) के प्रमुख रिद्धम देसाई ने कहा, "हमें उम्मीद है कि डिजिटलीकरण जीडीपी की वृद्धि दर को 0.5-0.75 प्रतिशत बढ़ाएगा। हमारा पूर्वानुमान है कि 2026-27 तक भारत की अर्थव्यवस्था 6 खरब डॉलर की ओर बढ़ेगी और उच्च मध्यम आय की स्थिति हासिल कर लेगी।" उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दशक में भारत की वास्तविक और सांकेतिक जीडीपी की सालाना वृद्धि दर क्रमश: 7.1 प्रतिशत और 11.2 प्रतिशत हो जायेगी। 

'इंडिया डिजिटल लीप-द ट्रिलियन डॉलर ऑपर्च्यूनिटी' का हवाला देते हुये देसाई ने कहा कि जीएसटी के क्रियान्वयन समेत अन्य छोटी समस्याओं के अलावा, 2018 में आर्थिक गतिविधियों में बदलाव की संभावना है, जो भारत को 6.1 खरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दुनिया के पांच शीर्ष इक्विटी बाजार में शामिल करने की दिशा में अग्रसर करेगा। इसी के साथ 2027 तक भारत 1.8 खरब डॉलर की बाजार पूंजी के साथ सूचीबद्ध वित्तीय सेवा क्षेत्र में दुनिया का तीसरी सबसे बड़ा देश होगा।अगले 10 सालों में भारत का उपभोक्ता क्षेत्र भी बढ़कर करीब 1.5 खरब डॉलर पहुंच सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़