एमटीएनएल 1800 टावर लगाएगी, 400 करोड़ खर्च होंगे

[email protected] । Mar 30 2017 4:50PM

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) की योजना अगले 8 से 10 महीने में 1,800 मोबाइल टावर लगाने पर 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की है।

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) की योजना अगले 8 से 10 महीने में 1,800 मोबाइल टावर लगाने पर 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की है। इससे कंपनी के ग्राहकों के लिए कवरेज और डेटा की गति बढ़ सकेगी। घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी ने कहा कि वह परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए बैंकों से गठजोड़ कर रही है। एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने कहा, ‘‘कंपनी नेटवर्क विस्तार के लिए कई पहल कर रही है। हम अगले 8 से 10 महीनों में दिल्ली में 1,800 साइटों का विस्तार करेंगे। इन नए टावरों में से 450 लगाए जा चुके हैं और इनका परीक्षण किया जाएगा। इन टावरों को अगले महीने से चरणबद्ध तरीके से चालू किया जाएगा।’’

पुरवार ने कहा, ‘‘हम दिल्ली में प्रति महीने 100 टावर की दर से विस्तार कर रहे हैं। किसी महीने यह इससे अधिक होता है। दिल्ली में हमारे पास 800 टावर हैं। कई बार ग्राहकों को कमजोर सिग्नल की वजह से कवरेज के मुद्दे का सामना करना पड़ता है। नए टावर और साइटों से हमारे ग्राहकों को बेहतर कवरेज तथा 3जी उपभोक्ताओं को बेहतर डेटा गति मिल सकेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़