नाल्को नई परियोजनाओं, विस्तार कार्यक्रमों पर 30,000 करोड़ रुपये करेगी निवेश

NALCO to Invest Rs 30000 Crore on New Projects, Expansion
[email protected] । May 28 2018 9:53AM

सार्वजनिक क्षेत्र की नालको ने नई परियोजनाएं शुरू करने तथा विस्तार कार्यक्रमों पर 30,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना की घोषणा की।

भुवनेश्वर। सार्वजनिक क्षेत्र की नालको ने नई परियोजनाएं शुरू करने तथा विस्तार कार्यक्रमों पर 30,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना की घोषणा की। नालको के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक तपन कुमार चंद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘नालको का शुद्ध लाभ 2017-18 में 1,342 करोड़ रुपये रहा जो 10 साल में सर्वाधिक है। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 669 करोड़ रुपये था।’

नवरत्न कंपनी का शुद्ध बिक्री कारोबार आलोच्य वर्ष में 9,377 करोड़ रुपये रहा जो अब तक का रिकार्ड है। यह 2016-17 के मुकाबले 26 प्रतिशत वृद्धि को बताता है। चंद ने कहा कि 2017-18 में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी अगले साल चार में नई परियोजनाएं शुरू करने तथा विस्तार कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिये 30,000 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी में है।

विभिन्न परियोजनाओं के साथ कंपनी अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में उतरने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि 25-25 मेगावाट क्षमता की दो पवन ऊर्जा परियोजनाएं तिमलनाडु में लगायी जा रही हैं। इस पर 310 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़