नारायणमूर्ति आरोपों पर कायम, इन्फोसिस बोर्ड से फिर किया सवाल

Narayana Murthy Still ''Disappointed'' By Infosys
[email protected] । Oct 25 2017 10:49AM

नारायणमूर्ति ने निराशा जताई है कि उनके द्वारा कंपनी में कामकाज के खराब संचालन को लेकर जो सवाल उठाए गए उनमें से किसी का भी जवाब कंपनी के निदेशक मंडल ने पारदर्शिता के साथ नहीं दिया है।

बेंगलुरु। इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने इस बात पर निराशा जताई है कि उनके द्वारा कंपनी में कामकाज के खराब संचालन को लेकर जो सवाल उठाए गए उनमें से किसी का भी जवाब कंपनी के निदेशक मंडल ने पारदर्शिता के साथ नहीं दिया है। नारायणमूर्ति का यह बयान ऐसे समय आया है कि जबकि कंपनी के चेयरमैन नंदन नीलेकणि की अगुवाई में इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने कंपनी के 20 करोड़ डॉलर में पनाया अधिग्रहण सौदे को क्लीन चिट दे दी है।

बोर्ड ने इस बारे में जांच का अतिरिक्त ब्योरा देने से भी इनकार किया है। नारायणमूर्ति ने इसकी मांग की थी। नारायणमूर्ति ने देर शाम को जारी बयान में कहा कि वह 29 अगस्त, 2017 को इन्फोसिस के निवेशकों के समक्ष अपने संबोधन में कामकाज के खराब संचालन को लेकर उठाए गए सभी सवालों पर अभी भी कायम हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़