नेशनल इंश्योरेंस को आईपीओ से 5,000 करोड़ जुटाने की उम्मीद

National Insurance hopes to raise 5,000 crore from IPO
[email protected] । Sep 17 2017 4:17PM

साधारण बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी (एनआईसी) अपने प्रस्तावित सार्वजनिक निर्गम से 4,000 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कोलकाता। साधारण बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी (एनआईसी) अपने प्रस्तावित सार्वजनिक निर्गम से 4,000 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार अनुसार हिस्सेदारी बिक्री की मात्रा के बारे में सरकार निर्णय करेगी। नेशनल इंश्योरेंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के सनत कुमार ने कहा कि कंपनी ने सरकार से जरूरी मंजूरी हासिल करने के बाद क्षेत्रीय नियामक इरडा को पिछले सप्ताह अपना अनुरोध दे दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की मंजूरी के बाद सरकार हिस्सेदारी बिक्री की मात्रा के बारे में फैसला करेगी।’’ कुमार ने कहा कि एनआईसी को उम्मीद है कि आईपीओ अगले साल मार्च तक बाजार में आएगा। उन्होंने कहा कि एनआईसी ने आगे की रूपरेखा सरकार और नियामक को सौंपी है। एनआईसी इस साल 16,000 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय संग्रह की उम्मीद कर रही है जो पिछले वित्त वर्ष में 14,256 करोड़ रुपये थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़