करीब 67 करोड़ बैंक खातों को आधार से जोड़ा गया: प्रसाद

Nearly 67 crore bank accounts seeded with Aadhaar
[email protected] । Jul 11 2017 5:32PM

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि देश में कुल 110 करोड़ बैंक खातों में से करीब 67 करोड़ को आधार संख्या से जोड़ दिया गया है।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि देश में कुल 110 करोड़ बैंक खातों में से करीब 67 करोड़ को आधार संख्या से जोड़ दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आधार एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है। साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) पर दी जाने वाली आधार सेवाओं के लिए एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘‘देश के कुल 110 करोड़ बैंक खातों में से 67 करोड़ को आधार के साथ जोड़ा लिया गया है।’’

सीएससी प्रमुख तौर पर गांवों में विभिन्न प्रकार की करीब 300 सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। इसमें जीएसटी से लेकर डिजिटल भुगतान तक का प्रशिक्षण शामिल है। प्रसाद ने कहा कि सीएससी ने 22 करोड़ आधार संख्या पंजीकरण कराए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़