आम लोगों के लिए सस्ते पेट्रोलियम उत्पादों की आवश्यकता: प्रधान

Need for cheap petroleum products for the common people said Pradhan
[email protected] । Jul 12 2017 5:08PM

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम उत्पादक देशों से कहा है कि वे कच्चे तेल की कीमतों को ‘वहनीय’ स्तर पर रखें ताकि भारतीयों को उचित दामों पर ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम उत्पादक देशों से कहा है कि वे कच्चे तेल की कीमतों को ‘वहनीय’ स्तर पर रखें ताकि भारतीयों को उचित दामों पर ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह बात इस्तांबुल में आयोजित 22वीं विश्व पेट्रोलियम कांग्रेस में ‘तेल, गैस एवं उत्पादों के लिए आपूर्ति और मांग चुनौतियां’ विषय पर एक पूर्ण सत्र में कही। उन्होंने कहा कि भारत जैसे उभरते एशियाई देशों में मध्यम वर्ग के उभार ने बिजली और खाने एवं परिवहन के ईंधन के रूप में ऊर्जा की मांग बढ़ायी है।

एक आधिकारिक बयान में प्रधान के हवाले से कहा गया है कि जैसे-जैसे लोगों की आय बढ़ती है तो जीवनशैली के विभिन्न उत्पादों के कच्चे माल के रूप में पेट्रोरसायन की मांग भी बढ़ती है। भारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 2035 तक उसका ऊर्जा उपभोग लगभग दोगुना हो जाने की उम्मीद है। यह अभी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चे तेल का उपभोक्ता है और अगले एक दशक से भी ज्यादा समय तक यहां मांग बरकरार रहेगी। बयान में कहा गया है कि उन्होंने ईंधन की ‘उचित कीमत’ पर जोर दिया जो कि भारत जैसे देशों के लिए आवश्यक है क्योंकि इससे आम लोगों को ऊर्जा उपलब्ध करायी जा सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़