नेपाल ने भारत के नये नोटों को प्रतिबंधित किया

नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारत के 500 व 2000 रुपये के नये नोटों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया। बैंक ने इन नोटों को ‘अनाधिकृत व अवैध’ बताया है।

काठमांडो। नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारत के 500 व 2000 रुपये के नये नोटों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया। बैंक ने इन नोटों को ‘अनाधिकृत व अवैध’ बताया है। आनलाइनखबर डाट काम के अनुसार बैंक के प्रवक्ता नारायण पौदेल ने कहा कि ये नये मुद्रा नोट अभी नेपाल में वैध नहीं हैं। 

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा करते हुए 2000 व 500 रुपये का नया नोट चलाने की घोषणा की।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़