नेटवर्क Planning Group ने छह ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी दी

infrastructure projects
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पीएम गतिशक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान, 13 अक्टूबर, 2021 को शुरू किया गया था। इसका मकसद लॉजिस्टिक लागत में कमी लाने के लिये एकीकृत बुनियादी ढांचे का विकास करना है।

पीएम गतिशक्ति पहल के तहत नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) ने छह ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये ढांचागत परियोजनाएं नवीकरणीय ऊर्जा, सड़क और रेलवे से जुड़ी हैं। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पीएम गतिशक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान, 13 अक्टूबर, 2021 को शुरू किया गया था। इसका मकसद लॉजिस्टिक लागत में कमी लाने के लिये एकीकृत बुनियादी ढांचे का विकास करना है।

पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली सभी लॉजिस्टिक और संपर्क से जुड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को एनपीजी के माध्यम से मंजूरी दी जाती है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘‘पीएम गति शक्ति के तहत एनपीजी ने अपने 45वें सत्र में छह बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की और उन्हें मंजूरी दी।’’ बयान के अनुसार, इन परियोजनाओं को एकीकृत और समग्र दृष्टिकोण के साथ पीएम गति शक्ति सिद्धांतों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। ये ढांचागत परियोजनाएं नवीकरणीय ऊर्जा के लिये अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली, सड़क और रेलवे से जुड़ी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़