दिल्लीवरी ने सॉफ्टबैंक विजन फंड की अगुवाई के लिए 41.3 करोड़ डॉलर जुटाये

new-delhi-mobilizes-41-3-million-to-lead-softbank-vision-fund

दिल्लीवरी ने कहा, ‘‘इस कोष के साथ दिल्लीवरी की 2019-20 की पहली तिमाही तक 15,000 पिन कोड से 20,000 पिन कोड तक पहुंचने की योजना है।’’

नयी दिल्ली। लाजिस्टिक कंपनी दिल्लीवरी ने 41.3 करोड़ डालर (2,766.82 करोड़ रुपये) से अधिक जुटाये हैं। यह राशि साफ्टबैंक विजन फंड की अगुवाई में जुटायी गयी है। कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि दिल्लीवरी के मौजूदा निवेशक कार्लाइल और फोसन ने भी वित्त पोषण के इस दौर में भाग लिये। दिल्लीवरी ने कहा, ‘‘इस कोष के साथ दिल्लीवरी की 2019-20 की पहली तिमाही तक 15,000 पिन कोड से 20,000 पिन कोड तक पहुंचने की योजना है।’’

इसे भी पढ़ें: नए प्रवर्तक मिलने तक जेट एयरवेज के ऋणदाता ले सकते हैं कंपनी में हिस्सेदारी

दिल्लीवरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी साहिल बरूआ ने कहा कि हम साफ्टबैंक को प्रमुख भागीदार के रूप में जोड़कर खुश हैं तथा कार्लाइल एवं फोसन के साथ रिश्तों को और मजबूत किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी पहुंच बढ़ाने के लिये बुनियादी ढांचा तथा प्रौद्योगिकी में बड़े पैमाने पर निवेश के जरिये अपने नये गोदाम तथा माल ढुलाई सेवाओं को मजबूत कर रहे हैं। साथ ही हम वैश्विक भागीदारी भी कर रहे हैं। हम अपने परिवहन परिचालन तथा को भरोसेमंद तथा कुशल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़