ज्यादा माल की शीघ्र ढुलाई के लिए नये डिजाइन के रेल डिब्बे आयेंगे

New railways compartment for speedy transportation of goods
[email protected] । Jul 13 2017 5:27PM

रेलवे कोयला, उर्वरक और लौह अयस्क जैसे पारंपरिक वस्तुओं की ढुलाई के अलावा खास प्रकार के डिब्बों में बड़े पैमाने पर कृषि उत्पादों की भी ढुलाई करने की योजना बना रहा है।

रेल मंत्री ने बाजार की जरूरतों के हिसाब से नये डिजाइन के डिब्बे बनाने के लिए आज निजी कंपनियों से संपर्क साधा। रेलवे कोयला, उर्वरक और लौह अयस्क जैसे पारंपरिक वस्तुओं की ढुलाई के अलावा खास प्रकार के डिब्बों में बड़े पैमाने पर कृषि उत्पादों की भी ढुलाई करने की योजना बना रहा है। प्रभु ने यहां नये डिब्बे के डिजाइन पर आयोजित सम्मेलन में कहा, ‘‘हम रेल मालढुलाई क्षेत्र को ग्राहकों के अनुकूल बना रहे हैं और डिब्बे के डिजाइन में नये विकल्प इस दिशा में एक अन्य कदम है।’’

इस सम्मेलन में डिब्बा उद्योग के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पक्का भरोसा है कि साझेदारी के माध्यम से डिब्बे के डिजाइन में नये विकल्प से ढुलाई में हमारा हिस्सा बढ़ेगा। अपने पहले बजट भाषण में मैंने साझेदारी पर बल दिया था। हम माल ढुलाई के क्षेत्र में साझेदारी पर भी काम कर रहे हैं।’’ प्रभु ने इसे दोनों के लिए लाभकारी स्थिति बताया और कहा कि उनके ग्राहक एवं रेलवे इससे लाभान्वित होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़