निफ्टी 10,000 अंक के पार, सेंसेक्स का भी नया रिकॉर्ड

Nifty closes above 10,000-mark for first time, Sensex surges too
[email protected] । Jul 26 2017 5:45PM

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 10,000 अंक के आंकड़े के ऊपर बंद हुआ। वहीं बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी 154 अंक की बढ़त के साथ 32,382.46 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज पहली बार 10,000 अंक के आंकड़े के ऊपर बंद हुआ। वहीं बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी 154 अंक की बढ़त के साथ 32,382.46 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। फार्मा, बैंकिंग और तेल एवं गैस शेयरों में जोरदार तेजी तथा वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से यहां भी बाजार में तेजी आई। निफ्टी 56.10 अंक या 0.56 प्रतिशत के लाभ से 10,020.65 अंक पर बंद हुआ। पहली बार यह 10,000 अंक के पार बंद हुआ है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 154.19 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,382.46 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। जुलाई माह के कल डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 32,413.63 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर भी कायम किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.16 प्रतिशत चढ़ गया। आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक में दो प्रतिशत की बढ़त रही। एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, सिप्ला, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.22 प्रतिशत के लाभ में रहे। यूरोप और अमेरिका से सकारात्मक आंकड़ों से वैश्विक बाजारों में भी मजबूती रही, जिससे यहां भी धारणा मजबूत हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़