कंपनियों के उत्साहजनक वित्तीय परिणामों से सेंसेक्स 244 अंक मजबूत

Nifty closes at 9,900, Sensex gains 244 points
[email protected] । Jul 19 2017 5:23PM

धातु, स्वास्थ्य और रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 244 अंक से अधिक मजबूत होकर 31,955 पर बंद हुआ।

मुंबई। धातु, स्वास्थ्य और रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 244 अंक से अधिक मजबूत होकर 31,955 पर बंद हुआ। कंपनियों के वित्तीय परिणाम अब तक बेहतर रहने के बीच यह लिवाली हुई है। सकारात्मक वैश्विक संकेत के बीच विदेशी कोषों की ओर से निवेश का प्रवाह भी बना हुआ है। तेल, साबुन जैसे उत्पाद बनाने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर के मंगलवार शाम आये नतीजे के साथ एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख से घरेलू बाजार में तेजी आयी।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला और 31,978.89 तक पहुंच गया। अंत में यह 244.36 अंक या 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,955.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स मंगलवार को 363.79 अंक टूटा था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 72.45 अंक या 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 9,899.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,905.05 अंक तक चला गया था। सर्वाधिक तेजी भारती एयरटेल में आयी। कंपनी का शेयर 3.21 प्रतिशत जबकि डॉ. रेड्डीज 2.01 प्रतिशत मजबूत हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़