सेकेंड हैंड कारों के कारोबार में उतरी निसान

Nissan landed in business of second hand cars
[email protected] । Sep 28 2017 3:01PM

कार बनाने वाली जापान की निसान कंपनी ने भारत में सेकेंड हैंड (पुरानी) कारों के कारोबार में प्रवेश किया है। इसके माध्यम से कंपनी देश में बढ़ते पुरानी कारों के कारोबार में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

नयी दिल्ली। कार बनाने वाली जापान की निसान कंपनी ने भारत में सेकेंड हैंड (पुरानी) कारों के कारोबार में प्रवेश किया है। इसके माध्यम से कंपनी देश में बढ़ते पुरानी कारों के कारोबार में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में बताया कि ‘निसान इंटेलीजेंट च्वाइस’ को विशेष तौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है जो अच्छे मूल्य में प्रमाणित और जांच की हुई पुरानी कार खरीदना चाहते हैं।

इसके अलावा इस मंच पर ग्राहक किसी भी ब्रांड की पुरानी कार को नयी निसान या डैटसन कार के साथ विशेष ऑफरों पर बदल भी सकते हैं। कंपनी के बिक्री, नेटवर्क, ग्राहक गुणवत्ता और पुरानी कार कारोबार के निदेशक सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि भारत में पुरानी कारों का कारोबार बढ़ रहा है और हमें इस बाजार में बहुत संभावनाएं नजर आती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़