नीति आयोग कर रहा है वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन

NITI Aayog is organizing entrepreneurship conference
[email protected] । Sep 29 2017 5:11PM

नीति आयोग हैदराबाद में अमेरिकी सरकार की भागीदारी के साथ आठवें सालाना वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। सम्मेलन में भारतीय उद्यमियों को नये विचार रखने, भागीदारी बनाने, वित्त पोषण और नवीन उत्पादों एवं सेवाओं के लिये अवसर उपलब्ध होंगे।

नयी दिल्ली। नीति आयोग हैदराबाद में अमेरिकी सरकार की भागीदारी के साथ आठवें सालाना वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। सम्मेलन में भारतीय उद्यमियों को नये विचार रखने, भागीदारी बनाने, वित्त पोषण और नवीन उत्पादों एवं सेवाओं के लिये अवसर उपलब्ध होंगे। आयोग ने सम्मेलन में भाग लेने के लिये उद्यमियों को आमंत्रित किया है। सरकारी बयान के अनुसार हैदराबाद में 28 से 30 नवंबर को होने वाले आठवें सालाना वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। अमेरिकी प्रतिनिधमंडल की अगुवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार और उनकी बेटी इवांका ट्रंप करेंगी। इस बार के सम्मेलन का विषय ‘पहले महिला, सभी के लिये समृद्धि’ है। यह पहला मौका है जब वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस, 2017) दक्षिण एशिया में हो रहा है। यह सम्मेलन भारतीय उद्यमियों को अपने विचार रखने, भागीदारी बनाने, वित्त पोषण की व्यवस्था और अनूठे उत्पाद तथा सेवाओं को सृजित करने में सक्षम बनाएगा।

बयान के अनुसार इससे न केवल विश्व में प्रचलित बेहतर गतिविधियां भारत आएंगी बल्कि वैश्विक उद्यमिता वातावरण में भारत के लिये बहुमूल्य स्थान सृजित होगा। सम्मेलन में चार क्षेत्रों पर प्रमुखता से जोर होगा। ये क्षेत्र स्वास्थ्य देखभाल और जीव विज्ञान, डिजिटल अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और बुनियादी ढांचा तथा मीडिया और मनोरंजन हैं। इसमें चारों क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी और उद्यमिता से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर गौर किया जाएगा। साथ ही परिचर्चा में भाग लेने वालों तथा श्रोताओं के बीच भी संवाद होगा।तीन दिन चलने वाले सम्मेलन में उद्यमी, निवेश और संबंधित पक्ष एक मंच पर आकर संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे और गठजोड़ को आगे बढ़ाएंगे।सम्मेलन में भाग लेने के लिये देश के उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इसमें रुचि रखने वाले उद्यमी ‘एचटीटीपी / डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू जीईएस 2017 डाट गाव डाट इन / इंटरप्रेन्यूर्स डाट पीएचपी’ पर सात अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़