नीति आयोग शुरू करेगा ‘अटल न्यू इंडिया चैलेंज’, अनूठे विचारों को मिलेगा अनुदान

NITI Aayog to open applications for Atal New India Challenge
[email protected] । Apr 25 2018 6:08PM

देश में नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने के इरादे से नीति आयोग के तहत चलाये जा रहे अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) में गुरुवार को ''अटल न्यू इंडिया चैलेंज’ की शुरूआत की जायेगी।

देश में नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने के इरादे से नीति आयोग के तहत चलाये जा रहे अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) में गुरुवार को 'अटल न्यू इंडिया चैलेंज’ की शुरूआत की जायेगी। इसमें मिलने वाले उम्दा विचारों को एक करोड़ रुपये तक का अनुदान तथा संरक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार पांच मंत्रालयों के साथ मिलकर अटल न्यू इंडिया चैलेंज को चलाया जाएगा। इसके तहत बाजार के लिये तैयार उत्पादों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के जरिये डिजाइन करने को लेकर एआईएम संभावित नवप्रवर्तनकर्ताओं (एमएसएमई) स्टार्टअप को आमंत्रित किया जाएगा।

इसके लिये जलवायु अनुकूल स्मार्ट खेती, स्मार्ट परिवहन, कचरा प्रबंधन जैसे 17 क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है जिस पर जोर दिया जाएगा। बयान के अनुसार जिन आवेदकर्ताओं में क्षमता, मकसद तथा प्रौद्योगिकी के जरिये उत्पादों के विकास की संभावना देखने को मिलेगी, उन्हें एक करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। साथ ही उन्हें संरक्षण और जरूरत के अनुसार अन्य समर्थन भी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह, आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत शामिल होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़