NSE, BSE आज है बंद, जानें लोकसभा चुनाव से जुड़ा क्या है कारण

share market
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 20 2024 1:54PM

कारोबार फिर शुरू होगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) सुबह के सत्र में बंद रहेगा लेकिन शाम के सत्र में फिर से खुलेगा। बता दें कि शेयर बाजार में कारोबार का अगला दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक होगा।

मुंबई में लोकसभा चुनाव के कारण एनएसई और बीएसई सोमवार को बंद रहेंगे और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने कहा कि एसएलबी और डेरिवेटिव्स सहित बाजार के सभी खंड बंद रहेंगे। सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत कई राज्यों में मतदान हो रहा है। इस दौरान कुल 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें मुंबई में भी वोट डाले जा रहे है। ऐसे में मुंबई में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

मंगलवार को कारोबार फिर शुरू होगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) सुबह के सत्र में बंद रहेगा लेकिन शाम के सत्र में फिर से खुलेगा। बता दें कि शेयर बाजार में कारोबार का अगला दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक होगा।

इस कारण है छुट्टी

बता दें कि 20 मई को शेयर बाजार में ये छुट्टी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के सेक्शन 25 के तहत होती है। चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी को ये दर्शाता है। बता दें कि पांचवे चरण में धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, पालघर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। महाराष्ट्र में कुल पांच चरण में चुनाव होने थे, जिसका अंतिम चरण 20 मई को है। महाराष्ट्र में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान हुआ है।

इन दिन भी होगी छुट्टी
शेयर बाजार में अगला कारोबारी अवकाश 17 जून को बकरा ईद के मौके पर होगा। इसके बाद 17 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर, 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण बाजार बंद रहेगा। विशेष कारोबारी सत्र के कारण शनिवार को शेयर बाजार खुला था। सेंसेक्स 88 अंक या 0.12 प्रतिशत ऊपर 74,005 अंक पर और निफ्टी 35 अंक या 0.16 प्रतिशत ऊपर 22,502 अंक पर था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़