एनटीपीसी दादरी की बंद पड़ी 490 मेगावाट की एक इकाई पुन: चालू

NTPC''s 490-Mw Dadri plant synchronised
[email protected] । May 28 2018 10:44AM

एनटीपीसी दादरी ने तकनीकी कारणों से बंद पड़ी 490 मेगावाट की एक इकाई को पुन: शुरू कर दिया। यह इकाई 25 मई से बंद थी।

नोएडा। एनटीपीसी दादरी ने तकनीकी कारणों से बंद पड़ी 490 मेगावाट की एक इकाई को पुन: शुरू कर दिया। यह इकाई 25 मई से बंद थी। हालांकि, कोयले की कमी के कारण यह इकाई अभी पूरी क्षमता से परिचालन में नहीं आयी है और महज 60 प्रतिशत बिजली उत्पादन कर रही है। इससे संयंत्र की क्षमता में 300 मेगावाट का इजाफा हुआ है। 

एनटीपीसी के प्रवक्ता पंकज सक्सेना ने कहा, ‘दादरी संयंत्र में 840 मेगावाट की एक इकाई और 490 मेगावाट की दो इकाइयां हैं। 490 मेगावाट की एक इकाई तकनीकी कारणों से 25 मई से बंद थी।’ कोयले की अतिरिक्त आपूर्ति कल से बहाल होने की उम्मीद है। इससे संयंत्र की क्षमता में वृद्धि होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़