अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में लगातार छठे सप्ताह गिरावट

White house
प्रतिरूप फोटो
ANI

साप्ताहिक उतार-चढ़ाव को संतुलित करने वाला दावों का चार-सप्ताह का औसत 5,000 घटकर 2,24,500 रह गया। 12 जुलाई के सप्ताह में बेरोजगारी लाभ प्राप्त करने वाले अमेरिकियों की कुल संख्या स्थिर रही। यह मात्र 4,000 बढ़कर 19.6 लाख हो गई।

बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले अमेरिकियों की संख्या लगातार छठे सप्ताह गिरकर अप्रैल के मध्य के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गई है। श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि 19 जुलाई को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी के दावों में 4,000 की गिरावट आई और यह आंकड़ा 2,17,000 रह गया।

हालांकि, विश्लेषकों ने 2,27,000 नए आवेदनों की संभावना जताई थी। बेरोज़गारी भत्ते के लिए आवेदनों से छंटनी का पता लगाया जाता है। साप्ताहिक उतार-चढ़ाव को संतुलित करने वाला दावों का चार-सप्ताह का औसत 5,000 घटकर 2,24,500 रह गया। 12 जुलाई के सप्ताह में बेरोजगारी लाभ प्राप्त करने वाले अमेरिकियों की कुल संख्या स्थिर रही। यह मात्र 4,000 बढ़कर 19.6 लाख हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़