निवेशकों को लुभाने के लिए तैयार ओडिशा, उद्योगों के लिए बनाया लैंड बैंक

Odisha has built 1 lakh acre land bank for industries
राज्यों में निवेशकों को आकर्षित करने के हिस्से के रूप में ओडिशा सरकार ने 1 लाख एकड़ के लैंड बैंक (एक लाख एकड़ जमीन मौजूद है) का निर्माण किया है।

भुवनेश्वर। राज्यों में निवेशकों को आकर्षित करने के हिस्से के रूप में ओडिशा सरकार ने 1 लाख एकड़ के लैंड बैंक (एक लाख एकड़ जमीन मौजूद है) का निर्माण किया है। इसकी जानकारी राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। ओडिशा के प्रमुख सचिव संजीव चोपड़ा ने पीटीआई  दिए साक्षात्कार में कहा, "खनिज समृद्ध राज्य में निवेश आकर्षित करने की इच्छुक सरकार ने निवेशकों के लिए कई रियायतों और प्रोत्साहनों की पेशकश की है, जो कि उपक्रम स्थापित करने के लिहाज से फायदेमंद साबित होंगे।"

उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि निवेशकों को हमारी नीतियां समझ में आएंगी और जब निवेशक यहां उद्योग स्थापित करने आएंगे तो उन्हें पर्याप्त मात्रा में जमीन की जरुरत होगी। हमारे पास जमीन को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं है। हमारे पास उद्योगों के लिए पहले से ही 1 लाख एकड़ जमीन मौजूद है। चोपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि भूमि को सभी मंजूरी दे दी गई और वह उपयोग के लिए तैयार है।

इससे परियोजनाओं को देरी जैसी बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। दक्षिण कोरिया की दिग्गज इस्पात कंपनी पॉस्को ने नियामकीय मंजूरियों में देरी और जमीन संबंध समस्याओं के कारण ओडिशा में 12 अरब डॉलर की इस्पात परियोजना को रद्द कर दिया था। पॉस्को की ओडिशा के जगतसिंहपुर में 12 मीट्रिक टन प्रति वर्ष इस्पात संयंत्र लगाने की योजना थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़