आयुध निर्माणी बोर्ड का दो साल में 1,000 करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य

ofb-aims-export-worth-rs-1-000-crore-in-two-years
[email protected] । Sep 13 2018 6:00PM

सार्वजनिक क्षेत्र की आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) अगले दो साल में 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के गोलाबारूद उत्पादों का निर्यात का लक्ष्य रखा है।

कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र की आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) अगले दो साल में 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के गोलाबारूद उत्पादों का निर्यात का लक्ष्य रखा है। कंपनी के चेयरमैन पी के श्रीवास्तव ने गुरुवार को यह कहा। उन्होंने कहा कि पिछले साल ओएफबी का निर्यात 250 करोड़ रुपये था और चालू वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये के सौदे को जल्दी ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

पहली बार ओएफबी ने विदेशों में भारतीय दूतावास के साथ मिलकर प्रचार-प्रसार किया है। इसका मकसद उन उत्पादों के बारे में जानकारी देना है जिसका वह विनिर्माण करता है और जिसमें निर्यात क्षमता है। श्रीवास्तव आयुध निर्माणी के महानिदेशक (डीजीओएफ) भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक दशक पहले कभी निर्यात पर इतना जोर नहीं था। लेकिन अब रुख में बदलाव लाया गया है और हम वैश्विक बाजारों में जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़