भारत को अपना ‘होम मार्केट’ बनाएगा वनप्लस इण्डिया

OnePlus: Eyeing India as its ''home'' market
[email protected] । Jun 22 2018 5:36PM

वनप्लस इण्डिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वनप्लस देश में तेजी से बढ़ रहा प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड है और यह 192 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है।

लखनऊ। मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी वनप्लस भारत को अपना सबसे बड़ा बाजार मानते हुए अब इसे अपना ‘होम मार्केट’ बनाने के लिये खाका तैयार कर रही है। वनप्लस इण्डिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वनप्लस देश में तेजी से बढ़ रहा प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड है और यह 192 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है। प्रीमियम श्रेणी में 25 प्रतिशत बाजार पर इसका कब्जा है। कम्पनी भारत को सबसे बड़ा बाजार मानते हुए अब इसे अपना ‘होम मार्केट’ बनाने के लिये खाका तैयार कर रही है।

उन्होंने बताया कि डिजिटल बाजार का तेजी से विकास होने के बावजूद कम्पनी देश में अपनी ऑफलाइन पहुंच को बढ़ाने पर ध्यान देगी। अग्रवाल ने बताया कि उनकी कम्पनी के नये मोबाइल फोन ‘वनप्लस 6’ ने बाजार में उतरने के महज 22 दिन के अंदर 10 लाख फोन की बिक्री का कीर्तिमान कायम किया है और यह सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़