ओएनजीसी करेगी एचपीसीएल का अधिग्रहण, निदेशक मंडल ने दी मंजूरी

ONGC will acquire HPCL approved by Board of Directors

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) सरकार की एचपीसीएल में 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण बाजार मूल्य पर नवंबर या दिसंबर में होगा।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) सरकार की एचपीसीएल में 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण बाजार मूल्य पर नवंबर या दिसंबर में होगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार सरकार चाहती है कि यह सौदा अक्तूबर में हो जाए। हालांकि ओएनजीसी अधिग्रहण के लिये जरूरी धन जुटाने के लिये समय चाहती है।

सरकार को इस सौदे से मौजूदा बाजार भाव पर 33,000 करोड़ रुपये से अधिक मिलेंगे। सरकार के लिये सौदा सलाहकार जेएम फाइनेंशियल और कानूनी परामर्श सिरील अमरचंद मंगलदास ओएनजीसी के साथ मिलकर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. (एचपीसीएल) पर सूचना ज्ञापन तैयार कर रही है। देश की सबसे बड़ी तेल एवं प्राकृतिक गैस उत्पादक ओएनजीसी ने सौदे को लेकर मर्चेन्टर बैंकर के रूप में एसबीआई कैप्स और सिटी ग्रुप को नियुक्त किया है। वहीं शार्दुल अमरचंद मंगलदास को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है। ये तीसरी सबसे बड़ी रिफाइनिंग और तेल विपणन कंपनी के अधिग्रहण के लिये मूल्यांकन पर पहुंचने को लेकर सूचना ज्ञापन का अध्ययन करेंगे।

अधिकारी के अनुसार शेयर खरीद मौजूदा बाजार मूल्य पर होगा। वर्तमान स्थिति को देखते हुए सौदा नवंबर या दिसंबर में हो सकता है। उसने कहा कि सरकार के 51.92 करोड़ शेयर ओएनजीसी को बेचे जा सकते हैं। यह सौदा थोक (बल्क या ब्लाक) में होगा जो शेयर बाजारों में होता है। ब्लाक में सौदा वहां होता है जहां दो पक्षों के बीच लेन-देन न्यूनतम 5,00,000 शेयर या न्यूनतम 5 करोड़ रुपये मूल्य का होता है। वहीं ‘बल्क’ सौदे में संबंधित सूचीबद्ध कंपनी के शेयर की कुल संख्या का 0.5 प्रतिशत से अधिक बेचा या खरीदा जाता है।

उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने 19 जुलाई को एचपीसीएल में सरकार की मौजूदा 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी ओएनजीसी को बेचे जाने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। एचपीसीएल के शेयर का आज बाजार भाव 428.75 रुपये प्रति शेयर है। ऐसे में ओएनजीसी को सरकार की 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के जिये 33,268 करोड़ रुपये देने होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़