21 तेल, गैस ब्लॉकों के लिए केवल तीन ने लगाई बोलियां; वेदांता, RIL नहीं हुई शामिल

Only 3 bidders for 21 oil, gas blocks; Vedanta and Reliance stay away

सरकार को उम्मीद है कि खोज एवं उत्पादन के लिये और क्षेत्रों को खोले जाने से देश में तेल एवं गैस उत्पादन को बढ़ाने तथा 90 अरब डॉलर के आयात बिल में कमी लाने में मदद मिलेगी। भारत अपनी तेल जरूरतों के लिये 85 प्रतिशत आयात पर निर्भर है।

नयी दिल्ली। भारत के 21 तेल और गैस ब्लॉक के लिये बोली के ताजा दौर में केवल तीन बोलीदाता सामने आये हैं। इनमें से दो सावजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) और ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) हैं। मुक्त क्षेत्र लाइसेंस नीति (ओएएलपी) बोली दौर-6 के तहत खोज एवं उत्पादन के लिये कुल 21 ब्लॉक या क्षेत्र की पेशकश की गयी थी। इसके लिये बोली जमा करने का समय छह अक्टूबर को समाप्त हो गया। पेश किये गये ब्लॉक के लिये प्राप्त बोली के बारे में उपलब्ध जानकारी के अनुसारओएनजीसी और ओआईएल के अलावा एकमात्र सन पेट्रोकेमिकल्स ने बोली लगायी है।

इसे भी पढ़ें: फिनटेक फर्म MobiKwik आईपीओ से पहले यूनिकॉर्न बनी, निवेशकों को हुआ फायदा

प्राप्त बोली के बारे में सूचना हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय ने दी है। कुल 21 ब्लॉक में से 18 के लिये एक बोली और शेष तीन के लिये दो बोलीदाताओं ने बोलियां लगायी हैं। देश की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी ओएनजीसी ने 21 में से 19 के लिये बोली लगायी जबकि ओआईएल ने दो ब्लॉक के लिये बोली लगायी है। ओएनजीसी 16 ब्लॉक के लिये एकमात्र बोलीदाता है जबकि ओआईएल दो क्षेत्रों के लिये एकमात्रा बोलीदाता है। सन पेट्रोकेमिकल्स ने तीन ब्लॉक के लिये बोली लगायी है। उन क्षेत्रों के लिये उसकी प्रतिस्पर्धा ओएनजीसी के साथ है। ओएएलपी के पिछले दौर में वेदांता लि. और रिलायंस-बीपी ने संयुक्त रूप से बोली लगायी थी लेकिन इस बार इन कंपनियों ने कोई बोली नहीं लगायी। सरकार को उम्मीद है कि खोज एवं उत्पादन के लिये और क्षेत्रों को खोले जाने से देश में तेल एवं गैस उत्पादन को बढ़ाने तथा 90 अरब डॉलर के आयात बिल में कमी लाने में मदद मिलेगी। भारत अपनी तेल जरूरतों के लिये 85 प्रतिशत आयात पर निर्भर है। ऐसे में नये क्षेत्रों में भंडार मिलने से आयात पर निर्भरता में कमी आएगी।

इसे भी पढ़ें: गेमिंग के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत कर रहे हैं बिहार के Technocrats

पिछले पांच दौर की ओएएलपी बोलियों में 105 ब्लॉक के लिये बोलियां लगायी गयी थी। इसमें से वेदांता लि. 51 क्षेत्रों के लिये बोली लगायी। ओआईएल ने 25 और ओएनजीसी ने 24 ब्लॉक हासिल किये। रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी के संयुक्त उद्यम को एक ब्लॉक मिला था। इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन, गेल, बीआरपीएल और एचओईसी भी एक-एक ब्लॉक हासिल करने में सफल रहीं। ओएएलपी-6 के तहत पेश 21 ब्लॉक 11 अवसादी बेसिन में फैले हैं। ये नौ राज्यों में 35,346 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में हैं। इनमें से 15 ब्लॉक जमीन पर, चार छिछले जल-क्षेत्र और दो गहरे जल क्षेत्र में स्थित हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़